Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 13 फ़रवरी (हि.स.)। आज (गुरुवार को) विश्व रेडियो दिवस है। हर वर्ष 13 फरवरी को विश्व भर में 'विश्व रेडियो दिवस' मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी। रेडियो एकमात्र ऐसा जनसंचार का माध्यम है, जिसके ज़रिये असंख्य लोगों तक संदेशों को पहुंचाया जाता रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवन ने प्रदेशवासियों को रेडियो दिवस पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए अपने बधाई संदेश में लिखा -विश्व रेडियो दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समाचारों का प्रस्तुतीकरण, फिल्मी गीतों सहित मनोरंजन के अन्य कार्यक्रम, आवश्यक सूचनाओं का प्रसार... रेडियो के साथ हम सभी की अनमोल यादें जुड़ी हैं। आज भी आधुनिक संचार के युग में रेडियो हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे