Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 12 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल के पुलिस अधीधाक क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने हल्द्वानी कोतवाली से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में सीपीयू, यातायात पुलिस, पेट्रोल कार, हल्द्वानी सर्किल के थानों, हाइवे पेट्रोल वाहन और चीता मोबाइल शामिल रहे। रैली का समापन हाइडल गेट होते हुए तिकोनिया पर किया गया। रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इसके बाद हल्द्वानी शहर के 19 प्रमुख चाैराह पर पुलिस टीमों ने वाहन चालकों और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और पंफलेट व बैनर वितरित किए। इसी क्रम में जनपद के अन्य थाना व चैकी क्षेत्रों में भी वृहद स्तर पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर यातायात प्रभारी निरीक्षक शिवराज सिंह, सीपीयू प्रभारी जगदीश राम कोहली सहित यातायात पुलिस, सीपीयू, चीता मोबाइल और हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता