Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 12 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो से बुधवार को जवाहर बल मंच के प्रदेश अध्यक्ष तारिक अनवर, स्टेट कोऑर्डिनेटर राजकुमार यादव, स्टेट कोऑर्डिनेटर रमजान अंसारी, स्टेट कोऑर्डिनेटर किरण बांडों ने मुलाकात किया।
इस दौरान तारिक अनवर ने जवाहर बाल मंच झारखंड के जरिये किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। साथ ही आने वाले 22 एवं 23 फरवरी को संवाद 25 नेशनल कांफ्रेंस की भी उन्हें जानकारी दी। बताया कि झारखंड से प्रदेश के तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इनके जरिये जो भी पदाधिकारी वहां हिस्सा ले रहे हैं उनकी सूची की मांग की गई।
उन्होंने जब संगठन के बारे में जाना तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रदेश कार्यालय में जवाहर बाल मंच को एक कार्यालय बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा। क्योंकि अभी कोई भी कमरा खाली नहीं है। इस कारण तीन महीने के अंदर जवाहर बाल मंच झारखंड को कार्यालय मुहैया करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में जितने भी पदाधिकारी रांची से बेंगलुरु जा रहे हैं। उन्हें वह स्टेशन तक छोड़ने जाएंगे और हरी झंडी दिखाकर उन्हें बेंगलुरु के लिए रवाना करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश