Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाफलांग (असम), 12 फरवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज अपने पहले दौरे के तहत डिमा हसाओ जिले के संपारिदिसा गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
राज्यपाल ने ग्रामीणों से बातचीत कर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके प्रभावों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीणों से आजीविका से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि संपारिदिसा गांव और डिमा हसाओ जिले का विकास सरकारों के प्रयासों और पूर्वजों के योगदान का परिणाम है।
राज्यपाल ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, भाषा और परंपराओं को संरक्षित रखें। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
आचार्य ने संपारिदिसा एलपी स्कूल का दौरा कर छात्रों और शिक्षकों से मुलाकात की और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी के घर का दौरा कर उनके अनुभव सुने।
इसके बाद, राज्यपाल हाफलांग पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी शहीद संभुधन फोंगलो को उनकी 143वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके इस दौरे में नंदिता गार्लोसा और देबोलाल गार्लोसा भी साथ थे।
बाद में, राज्यपाल ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश