Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 11 फरवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली व सार्थक बनाये जाने के उदेदश्य से यह निर्देश दिए हैं।
सचिवालय व कोषागार को छोड़ते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों एवं शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। साथ ही गुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में राज्यभर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अपर सचिव जगदीश चन्द्र काण्डपाल की ओर से गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस अवसर पर राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों ब पार्कों में विशेष साज-सज्जा की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने संत रविदास जयंती के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि संत रविदास की गणना महान संतों में की जाती है। उन्होंने जीवनपर्यंत मानव सेवा को लक्ष्य बनाए रखा, समानता और एकता का संदेश दिया। संत रविदास ने अपनी शिक्षाओं में हमें जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से मुक्त होकर मानवता की सेवा करने का संदेश दिया है। हमें उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सभी की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास के बताये हुए मार्ग पर चलते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों एवं कुरीतियों को दूर करने के लिये प्रयासरत रहना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार