Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुलगाम, 11 फरवरी (हि.स.)। कुलगाम जिले के अर्रेह गांव में चोरों ने रातभर एक एटीएम मशीन से नकदी चुराने की कोशिश की लेकिन वह अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो पाए। एटीएम मशीन नकदी से भरी हुई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि चोरों ने एटीएम से पैसे लूटने के लिए कटर का इस्तेमाल किया लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। अधिकारी ने कहा कि एटीएम कुछ हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन नकदी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि रातभर कोशिश करने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम नमूने एकत्र कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता