Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
— जिला प्रशासन भीड़ प्रबंधन के लिए तैयार,पुलिस कमिश्नर ने दिया दिशा—निर्देश
वाराणसी,10 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के काशी में अनवरत आगमन के बीच माघी पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान के लिए शहर में उमड़ने वाली भीड़ के प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। सोमवार शाम को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने अफसरों के साथ शहर में भ्रमण कर भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात के लिए अफसरों को दिशा—निर्देश दिया।
उन्होंने माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के अलावा संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती पर जन्मस्थान सीरगोवर्धनपुर में उमड़ रही भीड़ की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अफसरों को खास तौर पर हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराए। किसी भी दशा में सड़कों पर वाहन न खड़ा होने पाए। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले कतारबद्ध श्रद्धालुओं,दर्शनार्थियों से निरन्तर संवाद एवं उनके मार्गदर्शन के लिए पुलिसकर्मी लाउड हेलर व पीए सिस्टम का अवश्य करें। अफसर पुलिसकर्मियों को मौके पर ही ब्रीफ करें और श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार भी रखें। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) डॉ एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय,सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी