Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,10 फरवरी (हि.स.)। रामघाट स्थित वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय के 105वें वर्धापन महोत्सव में सोमवार को मां सरस्वती की पूजा के बाद वेद की 06 शाखाओं के विद्वानों ने सामूहिक मंत्रपाठ किया। इसके बाद आयोजित विद्वत सभा में विद्यालयाध्यक्ष आचार्य विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय के प्रगति को बताया।
उन्होंने कहा कि हमारे गुरू रामचन्द्र शास्त्री होसमने, हेब्बार शास्त्री , पूर्व काशी नरेश अब स्मृतिशेष विभूति नारायण सिंह के मार्ग दर्शन में विद्यालय को बचाने में हम लगे। उन्होंने कहा कि वेदों की रक्षा होना अत्यन्त आवश्यक है। सभाध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र की नीतियों को साथ लेकर चल रहे है। इस की आवश्यकता पर 62 वर्ष पूर्व विद्यालयाध्यक्ष शास्त्र रत्नाकर पद्मभूषण पण्डितराज राजेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने जोर दिया था। सभा में मदनकृष्ण नागर, ज्योतिशंकर त्रिपाठी, व्रजवल्लभ पाठक, ज्ञानेन्द्र साॅंपकोटा ने भी विचार रखा। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने सभा में आने वाले अतिथियों का आभार जताया। प्रारंभ में सुरेन्द्रलाल मेहता का सन्देश पढा़ गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी