Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 9 जनवरी (हि.स.)। सिकंदराऊ में हाईवे पर स्थित रतिभान पुर पर भीषण सड़क हादसा हाे गया। कार और ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौके पर ही हुई मौत हाे गयी और एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
अलीगढ़ की तरफ से एक स्विफ्ट कार में सवार होकर चार महिला पुरुष एटा की तरफ जा रहे थे। जब यह लोग सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित रतिभानपुर के पास पहुंचे तो रोड पर मृत पड़ी गाय पर उनकी तेज रफ्तार कार चढ गई। कार उड़ती हुई डिवाइडर पार कर रोड के दूसरी तरफ एटा की ओर से आ रहे ट्रक से सीधे टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार गाड़ी में ही फंस गए। मौके पर जुटे राहगीरों व स्थानीय लोगों ने कार की बॉडी को तोड़ा और काट कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। जब तक कार में फंसे लोगों को निकाला गया तब तक तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला को उपचार के लिए सिकंदरा राऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे हाईवे कर्मियों के द्वारा दूसरी लेन में मृत पड़ी गाय को हटाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना