रेल सेवाओं पर कोहरे का असर, सत्याग्रह, गंगा-सतलुज, सुहेलदेव, सुशासन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन हुई लेट
मेरठ से चलने वाली वीआईपी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस भी आधे घंटे देर से आई
ट्रेनों के पहियों पर पड़ा शुरूआती कोहरे का असर, वंदे भारत, राजधानी कई घंटे लेट


स्टेशनअधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेने भी कुछ प्रभावित हुई

मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल की रेल सेवाओं पर कोहरे का असर जारी है। गुरुवार को भी मंडल में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, जम्मू से हावड़ा को चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कई मिनट लेट मुरादाबाद पहुंचीं। वहीं मेरठ से चलने वाली वीआईपी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस भी आधे घंटे लेट रही।

कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में देर तक स्टेशन पर बैठना पड़ा। चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 35 मिनट विलंब से पहुंची। सुपरफास्ट राजधानी को भी यहां पहुंचने में विलंब हुआ। जबकि, दिल्ली से बरेली के बीच में चलने वाली इंटरसिटी 40 मिनट देर से आई। जम्मू से हावड़ा को चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 32 मिनट प्रभावित रही। दिल्ली से गाजीपुर के बीच में चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस 45 मिनट लेट रही। इसी तरह गंगा-सतलुज एक्सप्रेस के यात्रियों को 30 मिनट इंतजार करना पड़ा। सुशासन एक्सप्रेसवे डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची। अमरनाथ एक्सप्रेस के यात्रियों को भी एक घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ी।

मेरठ से चलने वाली अति विशिष्ट पहचान वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी आधे घंटे लेट रही। जबकि, कोलकाता से जम्मू के बीच चलने वाली सियालदह एक्सप्रेस के यात्रियों को डेढ़ घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ी। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेने भी कुछ प्रभावित हुई है। इन दिनों कोहरे का असर ट्रेनों पर हमेशा होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल