Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गिरिडीह, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चोलीडीह गांव स्थित बुढ़वा आहार के समीप गुरुवार को एक पांच वर्षीय बच्चे का शव
पुलिस ने बरामद किया है। मृत बच्चे की पहचान कंचन देवी का पुत्र सुदीप कुमार यादव था। इस बाबत मृतक सुदीप की मां, कंचन देवी ने बताया कि बुधवार को उसका उसके चाचा ससुर परशुराम यादव और चाची सास सावित्री देवी के साथ बुधवार शाम विवाद हुआ था । उसके बाद से ही पुत्र सुदीप घर से गायब हो गया था। उसने अपने पुत्र की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार को उसका शव तालाब के पास मिला। सुदीप का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू और एएसआई बुद्धदेव उरांव सदलबल गांव पहुंचे और सारी बातों से अवगत हुए। इस दौरान मृत बच्चे की मां कंचन देवी ने पुलिस के समक्ष अपने चचेरे ससुर परशुराम यादव और चाची सास सावित्री देवी पर पुत्र सुदीप की हत्या कर शव तालाब के पास फेंक देने का आरोप लगाया है। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मासूम की हत्या के आरोप में दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। इस बीच खबर है कि आरोपित दम्पत्ति गांव से फरार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया