डीडीसी सुरेश शर्मा ने विकास कार्य को शुरू करवाया
अखनूर, 9 जनवरी (हि.स.)। भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ब्लॉक मैरा मांदरेया की पंचायत कठार में स्टेट सेक्टर के तहत 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मोहल्ला राम रतन धड़ा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया और 18 लाख रुपए
डीडीसी ने विकास कारय शुर कारवाया


अखनूर, 9 जनवरी (हि.स.)। भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ब्लॉक मैरा मांदरेया की पंचायत कठार में स्टेट सेक्टर के तहत 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मोहल्ला राम रतन धड़ा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया और 18 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत बनने वाली 5 पुलियों का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया।

यह लोगों की बहुत ही लंबित मांगे थी जिसको आज पूरा किया गया। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर लोगों को काफी सहूलियत प्रदान होगी। सुरेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव मोहल्ले को पक्की सड़क मार्ग के साथ जोड़ने के संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी ऐसा गांव मोहल्ला ना रहे जहां पर पक्के सड़क मार्ग ना हो।

सुरेश शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं इस वक्त देशभर में चलाई जा रही हैं जिनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। बड़े-बड़े मेगा प्रोजेक्ट्स, राष्ट्रीय राजमार्ग, पुल, टनल, जम्मू में रेलवे मंडल की नई सौगात इत्यादि शामिल है। सभी पंचायत वासियों ने सुरेश शर्मा का इन विकास कार्यों को शुरु करवाने पर धन्यवाद किया और बधाई दी।

इस मौके पर भाजपा नेता रामलाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष गुलशन कुमार, बोधराज शर्मा, परमानंद, कैप्टन रामपाल, अमित शर्मा, पवन कुमार, राकेश कुमार, कैप्टन ओमप्रकाश, प्रभु दयाल, अशोक कुमार, नानक चंद, विभाग के अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह