Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 09 जनवरी(हि.स.)। युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अरवाज रजा को पार्टी का महासचिव और इम्तियाज भारती को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।दोनों का मनोनयन उनके पार्टी में मजबूती से किए काम को देखते हुए किया गया।मनोनयन पर युवा जदयू के दोनों युवा नेता ने प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए पार्टी के द्वारा दिए गए दायित्व और जिम्मेवारी का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने की बात कही।
अरवाज रजा पूर्व में अररिया छात्र एवं युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रह चुके है। मनोनयन अरवाज रजा ने प्रदेश अध्यक्ष सहित जदयू के वरिष्ठ नेतागण के प्रति आभार जताया है और पार्टी के विश्वास और भरोसा कर खड़ा उतरने की बात कही।
युवा विंग में दोनों युवा नेताओं के मनोनयन पर जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल,प्रदेश सचिव पवन मिश्रा, रमेश सिंह, नुरुद्दीन खान, मुखिया शाद अहमद बबलू,नौशाद आलम, गुड्डू अली, रमेश राय, संजय राय, मुख्तार आदिल, मुख्तार आलम, निजाम पप्पू, इम्तियाज अंसारी,आदित्य मंडल, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार आदि ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर