केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पीएमएवाई के 50,000 लाभार्थियों को कराया गृह प्रवेश
- मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में सरूसजाई में की सभा गुवाहाटी, 09 जनवरी (हि.स.)। आज केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में गुवाहाटी के सरूसज
गुवाहाटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा एवं अन्य मंत्री।


गुवाहाटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा एवं अन्य मंत्री।


- मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में सरूसजाई में की सभा

गुवाहाटी, 09 जनवरी (हि.स.)। आज केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की उपस्थिति में गुवाहाटी के सरूसजाई में आयोजित एक विशाल सार्वजनिक सभा में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों के गृह प्रवेश, लखपति बाईदेउ का सम्मान और कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरणों का वितरण जैसे कई कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए असम के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले वित्तीय वर्ष में 3.88 लाख नए घरों की मंजूरी का वादा किया। साथ ही, फसल बीमा योजना और अन्य कृषि सुधार योजनाओं के विस्तार का भी उल्लेख किया।

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन परिवारों को नहीं मिलता था जिनकी मासिक आय 10 हजार रुपये है। इसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं, पहले मोटरसाइकिल रखने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता था, जिसे हटा दिया गया है। अब मोटरसाइकिल रखने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा भी केंद्रीय मंत्री चौहान ने योजनाओं के संबंध में कई जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में असम के 20 लाख परिवार अब तक आवास प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद् देते हुए राज्य के शेष परिवारों के लिए नए घरों की मंजूरी देने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में असम के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास, कृषि मंत्री अतुल बोरा, गुवाहाटी की सांसद बिजुली कलिता मेधी, मुख्य सचिव रवि कोटा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव जेबी एक्का, आयुक्त सचिव आशा राजोरिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश