Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 19 आईपीएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल प्रदान किया है। ये सभी अधिकारी 2021 बैच के अफसर हैं।
सरकार की ओर से इस सम्बंध में सूचना जारी की गई है। जिन अफसरों को सीनियर टाइम स्केल प्रदान किया है उनमें अंजली विश्वकर्मा, रोहन झा, शैव्या गोयल, आदित्य, कुंवर आकाश सिंह, अनंत चंद्रशेखर, किरन यादव हैं। इनके अलावा अमृत जैन, अंशिका वर्मा, अमरिंदर सिंह, शुभम अग्रवाल, रल्लापल्ली बसंत कुमार, देवेंद्र कुमार, डॉ. अमोल मुर्कुट, पुष्कर वर्मा, अरुण कुमार सिंह, व्योम बिंदल, आयुष श्रीवास्तव और भवरे दीक्षा अरुण का नाम शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक