चार किलो गांजा समेत दो नशा तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार, 9 जनवरी (हि.स.)। थाना कनखल पुलिस ने बाइक से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लोक सेवा आयोग अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार आशीष पुत्
नशा तस्कर


हरिद्वार, 9 जनवरी (हि.स.)। थाना कनखल पुलिस ने बाइक से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लोक सेवा आयोग अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार आशीष पुत्र मुकेश निवासी मोहम्मदपुर बहलोलपुर थाना रायपुर जिला सहारनपुर व शुभम पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम रायपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चार किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह चौहान, एएसआई मुकेश राणा, हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह चौहान, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला