बीजापुर : मुरदण्डा के पगडंडी मार्ग से बीयर बॉटल में लगाए गए दो नग आईईडी बरामद
बीजापुर, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना आवापल्ली का बल एवं 229 सीआरपीएफ की टीम आज गुरूवार काे आरओपी एवं डिमाइनिंग अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुरक्षाबलाें ने मुरदण्डा के पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों
2 नग आईईडी बरामद


बीजापुर, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना आवापल्ली का बल एवं 229 सीआरपीएफ की टीम आज गुरूवार काे आरओपी एवं डिमाइनिंग अभियान पर रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान सुरक्षाबलाें ने मुरदण्डा के पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों द्वारा कांच के बॉटल में लगाए गए दो आईईडी बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए सड़क पर कांच के बॉटल में लगाए गए दो नग आईईडी काे सुरक्षित तरीके से बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे