तिरहुत मुख्य नहर के सेवा पथ पर कराया जा रहा है सड़क का निर्माण, दो  जिलों में सुगम होगा आवागमन
पटना, 09 जनवरी (हि.स.)। बिहार में नहरों के अंतिम छोर तक सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने और ग्रामीण कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्वी गंडक नहर प्रणाली (गंडक फेज II) के विस्तार, पुनर्स्थापन एवं आधुनिकीकरण (ईआरएम) के
तिरहुत नहर पर रोड का निर्माण होता हुआ


पटना, 09 जनवरी (हि.स.)। बिहार में नहरों के अंतिम छोर तक सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने और ग्रामीण कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्वी गंडक नहर प्रणाली (गंडक फेज II) के विस्तार, पुनर्स्थापन एवं आधुनिकीकरण (ईआरएम) के अवशेष कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है।

इसी के तहत विभाग द्वारा तिरहुत मुख्य नहर के कि.मी. 164.00 से कि.मी. 255.00 के बीच सेवा पथ पर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण से जहां जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के लिए पूर्वी चंपारण एवं मुजफ्फरपुर जिले में तिरहुत मुख्य नहर के जरिये हो रही सिंचाई का निरीक्षण करने में सुविधा होगी, वहीं दोनों जिलों के स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।

इससे ग्रामीण क्षेत्र में यातायात सुगमता बेहतर होगी। इस सड़क के निर्माण के बाद, किसानों और ग्रामीणों को खेतों, मंडियों, कारखानों तक सामान पहुंचाने में सहूलियत होगी। इससे यह योजना स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी इस कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी