शहीद मेला में लगेगा ट्रांसफार्मर : अभियंता
हजारीबाग, 9 जनवरी (हि.स.)। कारगिल शहीद रघुबीर प्रसाद मेहता के आदम कद प्रतीमा के समीप 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता
ज्ञापन सौंपते बटेश्वर प्रसाद मेहता व अन्य।


हजारीबाग, 9 जनवरी (हि.स.)। कारगिल शहीद रघुबीर प्रसाद मेहता के आदम कद प्रतीमा के समीप 100 केवीए का ट्रांसफार्मर

लगवाने को लेकर बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रमंडल से मिलकर गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा है।

मेहता ने 26 जनवरी 2025 को शहीद मेला बोधी बागी कुरहा मैदान में आयोजित होने वाले विशाल शहीद मेले को लेकर यह मांग किया है। उल्लेखनीय हो कि शहीद की प्रतीमा के अगल बगल दर्जनों दुकान और स्कूल हैं। मेले को देखते हुए 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर ईचाक फीडर से जोड़ने का आग्रह किया है। ताकि मेले में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी न हो।

अभियंता ने आश्वासन दिया कि शहीद मेला में ट्रांसफार्मर लगेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार