प्रदेश में तीन कम्पनियां करेंगी 350 करोड़ रुपये का निवेश, भूखंड आवंटित
जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड, सनकाइंड फोटोवॉल्टेक्स प्राइवेट लिमिटेड और स्टेनवैक (सुपेरॉन ग्रुप) 350 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। रीको द्वारा तीनाें कम्पनियों को औद्योगिक इकाई लगाने के लिए भूखण्ड आवंटित कर द
प्रदेश में तीन कम्पनियां करेंगी 350 करोड़ रुपये का निवेश, भूखंड आवंटित


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड, सनकाइंड फोटोवॉल्टेक्स प्राइवेट लिमिटेड और स्टेनवैक (सुपेरॉन ग्रुप) 350 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। रीको द्वारा तीनाें कम्पनियों को औद्योगिक इकाई लगाने के लिए भूखण्ड आवंटित कर दिए गए हैं। इनमें इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड को भीलवाड़ा जिले के उखलिया औद्योगिक क्षेत्र, सनकाइंड फोटोवॉल्टेक्स प्राइवेट लिमिटेड को माथासुला औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर एवं स्टेनवैक (सुपेरॉन ग्रुप) को सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र, भिवाड़ी में भूमि उपलब्ध करवाई गई है।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दौरान इन तीनों कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने राज्य में निवेश करने में रूचि दिखाते हुए राज्य सरकार के साथ एमओयू किए थे। भूखण्ड उपलब्ध होने के पश्चात् कम्पनियों द्वारा जल्द ही औद्योगिक इकाई के परिचालन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड (ऑस्ट्रेलियाई बहुराष्ट्रीय कम्पनी की भारतीय सहायक कंपनी) को वेदांता की खदानों के पास ही भूमि की आवश्यकता होने के कारण भीलवाड़ा जिले के उखलिया औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्ड आवंटन किया गया है। इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड रूपये 50 करोड़ के चरणबद्ध निवेश एवं 10 एकड़ भूमि पर अपनी परिचालन प्रक्रिया शुरू करके रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगी जो स्थानीय अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान होगा।

ग्रीन टेक सेक्टर की कंपनी सनकाइंड फोटोवॉल्टेक्स प्राइवेट लिमिटेड माथासुला औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर में 10 एकड़ भूमि पर 200 करोड़ का निवेश करने के साथ लगभग 800 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

इंजीनियरिंग क्षेत्र में अग्रणी कंपनी स्टेनवैक (सुपेरॉन ग्रुप) को रीको द्वारा भिवाड़ी के सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र में 12.5 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ के निवेश एवं करीब 300 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इकाई लगाने के लिए भूखण्ड आवंटित किया गया है। कंपनी स्टेनलैस स्टील वेल्डिंग वायर्स एवं वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स उत्पाद बनाएगी।

रीको के प्रबंध निदेशक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रीको ने इंजीनियरिंग, ग्रीन टेक सेक्टर एवं खनन क्षेत्र की तीन अग्रणी कम्पनियों को भूखण्ड आवंटित किए हैं। ये तीनों क्षेत्र ही ऐसे हैं जो राज्य ही नहीं देश के आर्थिक विकास के लिए भी मजबूत स्तम्भ साबित हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप