Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। रावतपुर गांव थाना क्षेत्र में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी व ज्वैलरी समेत करीब 10 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिए, ये घटना उस वक्त घटी जब पीड़ित अपने बीमार भाई को अस्पताल लेकर गए थे। उनके द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपित चोरों की तलाश में जुट गई है।
रावतपुर के गणेश नगर में रहने वाले पीड़ित संजय कटियार का मेडिकल स्टोर है। गुरुवार की सुबह उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात अचानक उनके छोटे भाई की तबियत बिगड़ गयी थी। जिसे लेकर वह अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है। रात भर अस्पताल में रहने के बाद सुबह जब वह घर पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। पुलिस को दिए गए बयान में उन्होंने बताया कि घर मे कोई नहीं था। इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में दाखिल होते हुए अलमारी का लॉकर तोड़कर घर में रखी ज्वैलरी और नकदी समेत दस लाख रुपये का माल चुरा ले गए।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांचा जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap