Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना इलाके में शिकारियों ने चौबीस नील गायों का शिकार कर डाला। इसके बाद उनके अवशेष जंगल में फेंक दिए। इस मामले में एक युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार वन विभाग की टीम को जंगल में नीलगाय की खाल और कटे हुए सिर मिले हैं। मामला कालाडेरा के सबलपुरा गांव का है। ग्रामीण गुरुवार सुबह जंगल में गए तो उन्हें करीब अवशेष नीलगाय के अवशेष मिले। लोगों ने मौके से एक शिकारी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शिकारी विकास बावरिया को गिरफ्तार किया है। हालांकि लोगों को देखकर दो शिकारी भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए शिकारी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपित के पास से डेढ सौ कारतूस, एक बंदूक और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। मौके पर दो आधार कार्ड भी मिले हैं। सूचना पर वन विभाग के हाड़ौता रेंजर वन क्षेत्रीय अधिकारी अजय बड़गुर्जर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।जंगल में देर रात करीब अवशेष नीलगाय का शिकार किया गया है। मौके से एक शिकारी को हिरासत में लेकर कालाडेरा पुलिस के हवाले किया गया है। वन विभाग की टीम ने मौके से नीलगाय की खाल और काटकर फेंकी गए सिर बरामद किए हैं। यह पता चला है कि यह किसी बड़े गिरोह का काम है। नीलगाय का शिकार इलाके में लंबे समय से चल रहा था। आरोपिताें के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सहायक वन संरक्षक जयपुर उत्तर राजीव शर्मा ने बताया कि नीलगाय के शिकार का मामला संज्ञान में आया है। सूचना पर वन विभाग के उप वन संरक्षक डीपी जगावत के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश