हटली चौकी में थाना दिवस आयोजित
कठुआ 09 जनवरी (हि.स.)। जनता और पुलिस प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना और आम जनता के साथ संवाद करने के उद्देश्य से कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन कठुआ की हटली चौकी क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित किया। जिसमें बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक, पूर्व-सरपंचों औ
Police station day organized in Hatli Chowki


कठुआ 09 जनवरी (हि.स.)। जनता और पुलिस प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना और आम जनता के साथ संवाद करने के उद्देश्य से कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन कठुआ की हटली चौकी क्षेत्र में थाना दिवस आयोजित किया।

जिसमें बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक, पूर्व-सरपंचों और क्षेत्र के अन्य सम्मानित व्यक्तियों सहित आम जनता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने की, उनके साथ एएसपी कठुआ, डीएसपी कठुआ, हटली चैकी प्रभारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठकों के दौरान प्रतिभागियों ने सार्वजनिक महत्व और अन्य सामान्य मुद्दों आदि की शिकायतें उठाईं।

उन्हें धैर्यपूर्वक सुना गया और अध्यक्षता अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी वास्तविक शिकायतों को जल्द से जल्द हल किया जाएगा ताकि समाज में अधिक से अधिक अनुकूल और शांतिपूर्ण वातावरण बनाया जा सके। बैठक के अंत में अध्यक्षता कर रहे अधिकारियों ने लोगों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में ऐसी बैठकें बार-बार आयोजित की जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया