बुधल मार्केट में उड़ रही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां
जम्मू,, 9 जनवरी (हि.स.)। बुधल मार्केट में स्वच्छ भारत मिशन अप्रभावी प्रतीत होता है, जहां बुधल मार्केट में कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं और संबंधित अधिकारियों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि
बुधल मार्केट में उड़ रही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां


जम्मू,, 9 जनवरी (हि.स.)। बुधल मार्केट में स्वच्छ भारत मिशन अप्रभावी प्रतीत होता है, जहां बुधल मार्केट में कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं और संबंधित अधिकारियों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कई महीनों से बुधल मार्केट की नाली कूड़े से अटी पड़ी है, जिससे असहनीय बदबू आ रही है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा कूड़ा हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कुछ दुकानदारों ने मामले को अपने हाथ में लेते हुए नाली की सफाई के लिए अपनी जेब से पैसे जुटाए, लेकिन उनके पास कूड़े का उचित तरीके से निपटान करने के लिए कोई वाहन या साधन नहीं है।

कचरे का उचित तरीके से निपटान करने के बजाय दुकानदारों ने सड़क पर ही कूड़ा डाल दिया, जिसके परिणामस्वरूप पिछले तीन दिनों से बुधल मार्केट के सामने कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं। इस स्थिति ने क्षेत्र में जन स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर चिंता पैदा कर दी है।

यह घटना स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर संदेह पैदा करती है, क्योंकि स्थानीय अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के मुद्दों को हल करने में विफलता ने जनता के विश्वास को नुकसान पहुंचाया है। समुदाय अधिकारियों से आग्रह कर रहा है कि वे कचरा साफ करने और बाजार में सफाई और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।

यह स्थानीय अधिकारियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि वे जनता की चिंताओं को तुरंत संबोधित करें और समुदाय के लिए बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता