सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत उदय राज ने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए की आत्महत्या
मरने से पहले अपना वीडियो बनाया
मृतक का नाम उदय राज मिश्रा


रायपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। रायपुर की एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत राजधानी के गुढ़ियारी के दीक्षा नगर निवासी उदय राज ने बुधवार शाम अपने कमरे में पंखे में दुपट्टे के सहारे आत्म हत्या कर ली। सुपरवाइजर ने मरने से पहले अपना वीडियो बनाया। इसमें वह रोते हुए कह रहा है कि पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर खूब टॉर्चर किया है। मृतक के मुताबिक, पत्नी का अवैध संबंध भी है।

गुढ़ियारी थाना प्रभारी के के कुशवाहा ने आज मीडिया को उक्त जानकारी देते हुआ बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।मामले में आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक उदय की पत्नी 3 जनवरी को बिना बताए घर से चली गई है। उसके साथ उसके दोनों बच्चे भी हैं। बताया जाता कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद था और उदय ने गुढ़ियारी थाने में 6 जनवरी को पत्नी की गुमशुदकी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी पत्नी की खोजबीन कर रही है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक का नाम उदय राज मिश्रा पिता नवनीत मिश्रा है। तथा वह मूलतः रीवा का रहने वाला था।रायपुर में वह अपने परिवार के साथ रह रहा था।पुलिस ने बताया है कि मृत्यु पूर्व कथित वीडियो में उदय ने कहा है कि अपने माता -पिता से माफ़ी मांगी है ।उसने वीडिओ में कहा है कि मैं अपनी पत्नी से,साली से ,सास-ससुर से और साले से बहुत परेशान हूं।मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं।थाना प्रभारी साहब से अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को माता-पिता को सौंप दिया जाए।उसके नाना-नानी को मत दिया जाए, उनके जीवन को खतरा है। उनके भविष्य को खतरा है। इसके अतिरिक्त उसने वीडियो में ससुरालवालों द्वारा खुद को टार्चर करने की बात भी कही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा