Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए जीवन समर्पित करने वाली महान शख्सियतों में से एक, होलकर राजवंश की योग्य संतान, पुण्यश्लोका, तेजस्वी रानी लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती इस वर्ष पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर असम प्रांत द्वारा 11 जनवरी, शनिवार को एक भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम हेंगेराबारी के बरबारी स्थित सुदर्शनालय में अपराह्न 3 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा समिति की अखिल भारतीय सह-सरकार्यवाहिका, अलका इनामदारे उपस्थित रहेंगी। आयोजक दल ने कार्यक्रम सभी वर्गों से उपस्थित होने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश