Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनभद्र, 9 जनवरी (हि.स.)। चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पाॅलिटेक्निक की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार एक छात्र की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। पुलिस सुत्रों के अनुसार चकरा गांव निवासी राम प्रवेश यादव का पुत्र सुंधाशु यादव (19) आर आर पाॅलिटेक्निक में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके परीक्षा का सेन्टर सिन्दुरिया स्थित पाॅलिटेक्निक काॅलेज में था। आज सुबह सुधांशु यादव अपने साथी छात्र आकाशदीप मौर्य के साथ इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने के लिए बाइक से जा रहा था। वह दोनों सोन नदी पुल के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आ गए। सुधांशु यादव की मौके पर ही माैत हो गई। जबकी आकाशदीप मौर्या बाल बाल बच गया। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सुचना दिया और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी