Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 09 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि प्रतिष्ठा द्वादशी के समस्त कार्यक्रम सीधे प्रसारित किए जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रसार भारती के चेयरमैन को कार्यक्रम रूपरेखा के साथ पत्र भेजकर आयोजन का सीधा प्रसारण करने व अन्य चैनलों को भी प्रदान करने का आग्रह किया है। इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र की अपनी आईटी टीम भी तीर्थ क्षेत्र के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सीधे प्रसारण का ट्रायल कर चुकी है। कारण यह है कि मंत्र जाप, पारायण और राग सेवा के कार्यक्रम में अतिविशिष्ट गिनती के लोग ही सम्मिलित होंगे।
सुरक्षा कारणों से अंगद टीला के अलावा अन्य स्थलों के कार्यक्रम में सभी का प्रवेश नहीं है। इसी कारण ट्रस्ट के अपने यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव प्रसारण की योजना है। इसके ट्रायल में जो समस्याएं आईं उन्हें दूर करने का त्वरित प्रयास किया जा रहा है।
इस सिलसिले में तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों और आईटी टीम की कई बैठकें हो चुकी हैं। चौंकाने वाली मांग मंत्र-जाप और पारायण के प्रसारण और रिकार्डिंग की है। स्थित यह है कि रिकार्डिंग की लालसा रखने वाले उच्च प्रतिष्ठितजनों के लिए ट्रस्ट ने बड़ी संख्या में पेन ड्राइव खरीदा है। इसी निमित्त श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ दूसरे देशों और दूर के श्रद्धालुओं को आयोजन से सीधे जोड़ने के लिए तीर्थ क्षेत्र प्रसारण का उपक्रम कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय