Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुलगाम, 09 जनवरी (हि.स.)। एक संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हथियार और गोला-बारूद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के कब्जे से युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए। सेना के श्रीनगर मुख्यालय वाले चिनार कोर के मुताबिक बुधवार को विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और पुलिस ने थोकरपुरा मोहल्ला कैमोह में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को 01 एके राइफल, 04 एके मैगज़ीन, 120 एके राउंड, 02 हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह