दक्षिण कश्मीर में झेलम नदी में रेत खननकर्ता डूबा
श्रीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के काकापोरा हाजीबल इलाके में झेलम नदी से रेत निकालते समय गुरुवार सुबह एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह-सुबह हुई जब काकापोरा के हाजीबल में झेलम नदी से रेत निका
दक्षिण कश्मीर में झेलम नदी में रेत खननकर्ता डूबा


श्रीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के काकापोरा हाजीबल इलाके में झेलम नदी से रेत निकालते समय गुरुवार सुबह एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह-सुबह हुई जब काकापोरा के हाजीबल में झेलम नदी से रेत निकालते समय एक पारंपरिक रेत खननकर्ता की मौत हो गई।

उसकी पहचान रकीब अहमद पुत्र मोहम्मद इस्माइल डार निवासी हाजीबल के रूप में हुई है जो वर्तमान में लेथपोरा, काकापोरा पुलवामा में रह रहा था। उसे बचाने के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता