सड़क सुरक्षा माह: स्कूल में विद्यार्थियों एवं बाल वाहिनी चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए की जाएगी समझाइश
जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पुलिस की ओर से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता और समझाइश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात अनिल पा
सड़क सुरक्षा माह:स्कूल में विद्यार्थियों एवं बाल वाहिनी चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए की जाएगी समझाइश


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पुलिस की ओर से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता और समझाइश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात अनिल पालीवाल की अध्यक्षता में मानसरोवर स्थित आईआईएस स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

एडीजी ट्रैफिक ने बताया कि राज्य के सड़क परिवहन को सुगम, सरल एवं सुरक्षित संचालन के लिए जनवरी महीने में सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों और बाल वाहिनियों के चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सुबह 11 बजे आईआईएस स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तावित है।इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्कूल के समस्त विद्यार्थी बाल वाहिनी के चालक सहित स्कूल स्टाफ की पूरी टीम एवं यातायात प्रबंधन से जुड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी सड़क सुरक्षा सप्ताह के महत्व से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश