Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सत्र के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया था। ग्रुप ए और बी में 12 छात्र तथा ग्रुप सी में 13 छात्र सम्मिलित थे।
सभी छात्रों ने प्रतियोगिता में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया और रंगोली प्रदर्शन शानदार रहा। जज के पैनल में डॉ बेंजामिन, डॉ धीरज, डॉ पूजा, डॉ सौगात, डॉ प्रणव, बुद्धदेव, प्रियंका तथा कृतिका ने निर्णय दिए। ग्रुप सी को प्रथम, ग्रुप ए को द्वितीय तथा ग्रुप बी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में गणित विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पांडेय, डॉ चन्दन कुमार तथा जतरू महतो का योगदान सराहनीय रहा।
राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया। विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ)रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार तथा प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने बच्चों की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश