Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन हर जगह रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ क्वीन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में थीं। इसके अलावा वामिका गब्बी, राजपाल यादव जैसी दमदार स्टारकास्ट बेबी जॉन में नजर आ रही है। यह एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर है फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी।
एक इंटरव्यू में राजपाल यादव से एक सवाल पूछा गया, क्या 'बेबी जॉन' के फ्लॉप होने के बाद डिप्रेशन में चले गए हैं वरुण धवन? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने साफ कहा, वरुण बहुत अच्छा लड़का है और वह काफी मेहनती भी है। वह हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करता रहता है। इसके लिए उसकी सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि किसी भी चुनौती को स्वीकार करना बड़ी बात है।
राजपाल यादव ने आगे कहा, अगर बेबी जॉन थलपति विजय की तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक नहीं होती तो यह फिल्म मेरे करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होती। लेकिन थलपति विजय की थेरी कई लोगों ने देखी है, इसलिए दर्शकों ने फिल्म से दूरी बना ली है।
एक्टर राजपाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में भूल भुलैया में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी।-------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे