Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव का गुरुवार की सुबह चार बजे के करीब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। राजपाल यादव लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं परिवार के मुखिया रामगोपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल में असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चाचा राजपाल यादव के निधन की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओ के साथ सैफई पहुंचे हैं। अखिलेश यादव ने अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उनके साथ चाचा शिवपाल यादव और वरिष्ठ समाजवादी नेतागण भी सैफई में मौजूद हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र