राजस्थान में शुक्रवार से बारिश की चेतावनी, 11 जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना
जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में शुक्रवार से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 और 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा सीकर, चूरू, झु
मौसम


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में शुक्रवार से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 और 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा सीकर, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में 11 जनवरी को तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। विभाग ने 11 जनवरी को छह जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 12 जनवरी से प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई। बुधवार को बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों में तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया: जैसलमेर 27 डिग्री, बीकानेर 25.6, चित्तौड़गढ़ 25.2, जालोर 25.7, अजमेर 23.4, पिलानी 23.9, उदयपुर 23.4, जोधपुर 24.5, गंगानगर 23.9 और चूरू 23.7 डिग्री सेल्सियस। जयपुर, अजमेर और बीकानेर जैसे शहरों में दिन में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली। हालांकि, न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सुबह और शाम सर्दी तेज रही।

बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 1.1 डिग्री और सिरोही के माउंट आबू में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर