प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई जाँच, स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़
बेतिया, 9 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया, सिकटा, पिपरासी पीएचसी समेत अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा एवं नरकटियागंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान महिलाओं की वजन, बीप
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई जाँच, स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़ी महिलाओं की भीड़


बेतिया, 9 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया, सिकटा, पिपरासी पीएचसी समेत अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा एवं नरकटियागंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान महिलाओं की वजन, बीपी, एचआईवी, ब्लड शुगर, एफएचएस की जाँच एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गयी। जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य व सुरक्षित गर्भावस्था के लिए चिकित्सकों द्वारा सलाह दी गयी। आयरन और कैल्शियम की गोली का वितरण भी किया गया।

जिले के कमलनाथ तिवारी अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के तिवारी ने बताया कि इतनी ठंढ के वावजूद अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा में 138 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। डॉ तिवारी ने बताया कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भावस्था के दौरान कम से कम 4 बार जाँच जरूर करवाना चाहिए। समय से जाँच कराने पर तय समय में एनीमिक, कुपोषित महिलाओं व अन्य बीमारियों से ग्रसित गर्भवती महिलाओं की जाँच कर इलाज किया जा सकता है। गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार के साथ आयरन फोलिक एसीड और कैल्शियम आदि दवाओं की पूरा खुराक लेने की सलाह दी गई। इससे गर्भ में पल रहे बच्चे का उचित शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में जनसंख्या पर रोक लगाने, अनचाहे गर्भ को रोकने तथा बच्चा पैदा करने के साथ ही तुरंत पुनः प्रेग्नेंसी की समस्याओं से बचाव के लिए अस्पताल आए गर्भवती व धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों यथा कन्डोम, माला डी, अंतरा, कॉपर टी एवं नसबंदी जैसे परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी द्वारा दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक