Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्रकूट,09 जनवरी (हि. स.)। पत्नी को रात में फोन चलाने से मना करने पर नाराज पत्नी ने घर में पंखे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मृतक पत्नी के परिजनों ने ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मामला चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के मैदाना गांव का है जहां रहने वाली बीस वर्षीय विवाहिता महिला ने सूने घर में पंखे से साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया । बताया जा रहा है शनि नाम के युवक की शादी एक वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली दीपाली नाम की लड़की से लव मैरिज शादी हुई थी जो शनि अपने ननिहाल कटनी जाया करता था जहां शनि का उसी के समाज की दीपाली नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया था जो दोनों ने भागकर शादी कर लिया था लेकिन इस शादी से दोनों के घर वाले नाराज थे बावजूद इसके दोनों ने शादी कर अपने गांव मैदाना में रहते थे इन दिनाें दीपाली 4 माह के गर्भ से थी। दीपाली अक्सर रात में फोन चलाया करती थी और पति शनि रात में फोन चलाने से मना किया करता था। बीती रात्रि भी दीपाली फोन चला रही थी और पति देखने के बाद भी कुछ नहीं बाेला आज पति ने उसे रात में फोन चलाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई। जिसके बाद पति नाराज होकर घर से बाहर चला गया और पत्नी भी उसके पीछे गई, रास्ते में रिश्तेदारों ने पत्नी दीपाली को समझाकर घर भेज दिया। जिसके बाद घर आई पत्नी दीपाली ने घर का दरवाजा बंद कर पंखे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब पति शनि और उसकी बहन घर आए तो अन्दर से दरवाजा बंद था किसी तरह शनि की बहन छत से घर के अंदर पहुंची तो दीपाली फांसी के फंदे से लटक रही थी। तभी आनन फानन में पति शनि और उसके परिजन घर के अंदर पहुंचे और उसको फांसी के फंदे से खोलकर नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी तो परिजनों ने उसके डेड बॉडी को कुछ भी करने से मना कर दिया। तभी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया और मृतका के परिजनों के आने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतिका के मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि दीपाली के लव मैरिज शादी से उसके घर वाले नाखुश थे और ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। उन्हें आशंका है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल