प्रधानमंत्री मोदी आज भुवनेश्वर में करेंगे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन, 70 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (गुरुवार) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू सम्मेलन को वर्चुअली संबो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नई दिल्ली, 9 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (गुरुवार) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगी। इस साल सम्मेलन का विषय 'विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान' है। कार्यक्रम में 70 देशों से प्रतिनिधि पहुंचे हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जनवरी को कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को रिमोट से हरी झंडी दिखाएंगे। भारतीय प्रवासियों की यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर और तीन सप्ताह तक कई पर्यटन और धार्मिक स्थानों तक जाएगी। विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत इसका संचालन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री चार प्रदर्शनियों का भी उद्घाटन करेंगे। जिनमें रामायण की विरासत, प्रौद्योगिकी और विकसित भारत में प्रवासियों के योगदान, मांडवी से मस्कट तक भारतीय प्रवासियों के विकास और ओडिशा की विरासत व संस्कृति शामिल हैं।

सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस से हो चुकी है। जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इसके समापन सत्र में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय पुरस्कार प्रदान करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश