Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरूष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 27 जनवरी तक किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 22 मार्च से आयोजित होगी। पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेबपोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायु डॉट सीडैक डॉट आईएन पर लॉगिन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी, 2005 से 1 जुलाई, 2008 के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने गुरुवार काे बताया कि विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय/राज्य/सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2 समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण हो या केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रमेंटेश टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन/टेक्नोलॉजी कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के उतीर्ण, यदि अंग्रेजी कोर्स में विषय नहीं है या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उतीर्ण। केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिक विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है, होने चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा