नशे में कार की सवारी युवक को पड़ी भारी, पहुंचा जेल, कार हुई सीज़
हरिद्वार, 9 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है, जिसके चलते रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशे में कार चलाते एक आरोपित को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान करते हुए कार को
गिरफ्तार कार चालक


हरिद्वार, 9 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है, जिसके चलते रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशे में कार चलाते एक आरोपित को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान करते हुए कार को सीज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, रानीपुर पुलिस टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर नशे में वाहन चलाने वालो की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बैरियर नं. 6 गैस प्लान्ट से एक कार संख्या यूपी 81 डी 3605 के चालक प्रवीन कुमार पुत्र विशम्भर सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना इग्लास, जिला अलीगढ उ.प्र. को नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा। बताया गया कि आरोपित राहगीरों के साथ अभद्रता भी कर रहा था।

पुलिस ने आरोपित का मेडिकल कर चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा कार को सीज कर दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपित पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला