Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 9 जनवरी (हि.स.)।नगर निगम की टीम ने शहर के सोरिद और जोधपुर वार्ड में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। निगम के इस कार्रवाई से अन्य अतिक्रमणकारियों में दहशत है।
नगर निगम की टीम ने नौ जनवरी को शहर के सोरिद वार्ड स्थित निजी स्कूल द्वारा कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया। कब्जे से मुक्त कराई गई इस जमीन को निगम ने अपने अधीन ले लिया और वहां पर सूचना बोर्ड भी लगाया दिया है। सोरिद वार्ड में लंबे समय से निजी स्कूल पर नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायतें निगम को मिल रही थी। नगर निगम की टीम ने योजना के तहत कार्रवाई करते हुए इस भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। अब यह जमीन नगर निगम के नियंत्रण में है, इसका उपयोग सार्वजनिक हित में किया जाएगा। वहीं जोधापुर वार्ड में सड़क पर किए गए अवैध निर्माणों पर भी निगम ने कार्रवाई की है। एक स्थान पर सड़क पर बनी अवैध सीढ़ियों को तोड़ा गया, जो स्थानीय लोगों के लिए आवागमन में बाधा बन रही थी। इसके अलावा दूसरे स्थान पर बनी अवैध बाउंड्री वाल को गिराया गया। आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्राथमिकता है। अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा