Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धेमाजी (असम), 09 जनवरी (हि.स.)। असम के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने गुरुवार को जोनाई में एक नए असामरिक चिकित्सालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में स्वस्थ असम के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया गया है।
मंत्री सिंघल ने कहा कि इस नए चिकित्सालय में 12 ओपीडी, एक इंटेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू), दो ऑपरेटिंग थिएटर (ओटी), 26 बेड वाला विशेष नवजात शिशु देखभाल यूनिट (एसएनसीयू) और अन्य कई उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यह चिकित्सालय जोनाई और धेमाजी जिलों के लोगों की स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इस विशेष अवसर पर मंत्री अशोक सिंघल के साथ सांसद प्रदान बरुवा, विधायक भुवन पेगू और कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश