सवाई माधोपुर: मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में कोई जनहानि नहीं
सवाई माधोपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। सवाई माधोपुर जंक्शन के पास गुरुवार को एक मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान घटनास्थल
सवाई माधोपुर


सवाई माधोपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। सवाई माधोपुर जंक्शन के पास गुरुवार को एक मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना के बाद विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी गुरुवार शाम को कोटा से दिल्ली जा रही इस मालगाड़ी के सभी रैक कोयले से भरे हुए थे। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से गुजरते समय यार्ड के पास पटरी बदलते हुए मालगाड़ी के चार डिब्बे एक के बाद एक पटरी से नीचे उतर गए। हादसे की सूचना पर रेलवे विभाग, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और मुख्य रेलवे ट्रैक भी बाधित नहीं हुआ। अन्य ट्रैकों पर गाड़ियों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तकनीकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दुर्घटना के दौरान एक पटरी टूटी हुई मिली, जिसके चलते अधिकारी कई एंगल से जांच कर रहे हैं और डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य जारी है।

काेटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि डिरेल हुए वैगनों को रिस्टोर करने का काम तेजी से चल रहा है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू की गई है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और ट्रैक पर आवागमन सामान्य रूप से जारी है।

गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले भी सवाई माधोपुर में मालगाड़ी का एक डिब्बा मेन लाइन से लूप लाइन पर जाते समय पटरी से उतर गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर