पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में 10 जनवरी को ग्रहण करेंगे भाजपा की सदस्यता
रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में 10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। दास ओडिशा के राज्यपाल पद के शपथग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद दास
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास( फाइल फोटो)


रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में 10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

दास ओडिशा के राज्यपाल पद के शपथग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद दास फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सदस्यता प्रभारी राकेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार राणा गौतम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। रघुवर दास ने कहा, उनके निधन से पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से उनकी आत्मा का शांति और उनके परिजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे