दिल्ली चुनाव आयोग करेगा प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच, केजरीवाल ने की थी शिकायत
नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आआपा) की शिकायत पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को आआपा की शिकायत की जांच
दिल्ली चुनाव आयोग करेगा प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच, केजरीवाल ने की थी शिकायत


नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आआपा) की शिकायत पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है।

चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को आआपा की शिकायत की जांच करने, तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता के अनुसार तत्काल उचित कार्रवाई करने को कहा है। कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी।

दरअसल आआपा के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा था। इसमें प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग रखी थी। उन्होंने बताया था कि चुनाव आचार संहिता 07 जनवरी से लागू हो चुकी है। इसके बावजूद 08 जनवरी को प्रवेश वर्मा ने हर घर नौकरी अभियान शुरू किया, जो आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है। साथ ही, यह प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 का उल्लंघन भी करता है।

इसके अलावा, शिकायत में बार कोड वाले जॉब कार्ड के वितरण को भी अवैध बताते हुए इसे चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन बताया है। यही नहीं, केजरीवाल ने कहा है कि प्रवेश वर्मा आधिकारिक आवास से लाडली बहन योजना के तहत प्रति वोटर 1100 रुपये दिलवा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा