कछार में 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त
कछार (असम), 09 जनवरी (हि.स.)। कछार पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में 4.50 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में बताया कि कछार जिले
कछार में बरामद ड्रग्स के साथ तस्कर की तस्वीर।


कछार में बरामद ड्रग्स के साथ तस्कर की तस्वीर।


कछार (असम), 09 जनवरी (हि.स.)। कछार पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में 4.50 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में बताया कि कछार जिले के लखीपुर छोटा मंदा में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की 215 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य अभियान में जीरीघाट में तीन करोड़ रुपये मूल्य की 10,000 याबा टैबलेट जब्त की गईं। टैबलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

मुख्यमंत्री ने इसे असम पुलिस का शानदार काम बताते हुए इसे नशामुक्त असम की दिशा में एक बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने इसके लिए कछार पुलिस की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश