Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 8जनवरी ( हि. स.) । ठाणे जिले से सटे हुए रायगढ़ जिले के कर्जत में कड़ाव स्थित संभागीय अधिकारी के संभाग अधिकारी चंद्रकांत ठकाजी कैंडे को रायगढ़ जिला भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के दस्ते ने आज शाम चार बजे के दरम्यान शिकायतकर्ता से कार्यालय में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।ठाणे स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज शाम यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के मोजे दहीगांव तहसील कर्जत जिला रायगढ़ में उनकी भूमि के सर्वे नंबर में परिवर्तन कराने के लिए उन्होंने संभागीय अधिकारी चंद्रकांत से जब आज दोपहर सवा बारह बजे से पौने एक के मध्य संपर्क करने पर उन्होंने एक लाख रुपए की मांग को थी।इसके बाद यह सूचना रायगढ़ स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई थी।आज शाम जब करीब साढ़े चार बजे संभागीय अधिकारी कार्यालय में संभाग अधिकारी चंद्रकांत, शिकायतकर्ता से साक्षी के समक्ष एक लाख रुपए की रिश्वत की राशि ले रहे थे, रायगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद कर्जत पुलिस स्टेशन में शाम सवा सात बजे मामला दर्ज कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा