Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 9 जनवरी (हि.स.)। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जय ज्योति सामंता सेवानिवृत्त हो गये। बीपीएससी 47वें बैच के पदाधिकारी सामंता लोहरदगा जिला में वर्ष 2023 में उप विकास आयुक्त के पद पर भी रहे। इस अवसर पर जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से एक विदाई कार्यक्रम गुरुवार
को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के जरिये सामंता को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।उपायुक्त डा.प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने इस मौके पर कहा कि सामंता ने लोहरदगा जिला में बेहतर कार्य किया।चाहे वह उप विकास आयुक्त के रूप में हो या जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के रूप में। अपने निर्णय और समयबद्ध तरीके से कार्य को संपादित कर सभी को प्रभावित करने का कार्य किया। सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ इनका संबंध बेहद अच्छा रहा। सेवानिवृत्ति नौकरी के स्वभाविक प्रक्रिया है जिससे सभी नौकरीपेशा के लोगों को सामना करना ही पड़ता है। उपायुक्त ने सामंता के बेहतर स्वस्थ जीवन की कामना की। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि सामंता का व्यक्तित्व बेहद सरल और शांत रहा। इनके कार्यकाल में बेहतर कार्य लोहरदगा जिला में हुआ। उप विकास आयुक्त रहते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये। वहीं भू-अर्जन पदाधिकारी के रूप में भी इन्होंने बेहतर कार्य किया। इस दौरान सेवानिवृत्त पदाधिकारी जय ज्योति सामंता` ने कहा कि अपने जीवन में पश्चिम बंगाल और बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में नौकरी करने का अवसर मिला और अनुभव बेहद शानदार रहा। वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों का बहुत सानिध्य प्राप्त हुआ और सभी से कुछ ना कुछ बेहतर सीखने का मिला। जीवन में जो सफलता मिली वह सभी के सहयोग से ही संभव हो सका। सेवाकाल के दौरान अपने स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति आयी लेकिन अपने कार्य संपादन को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया। कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, अवर निबंधक सुभाष दत्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजाता कुजूर ने भी अपने विचार व्यक्त किये और सामंता के मिलनसार प्रवृत्ति एवं स्वभाव की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी दूबराज यादव, कुलदीप रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।वह 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत हुए थे।
------------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर