Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 9 जनवरी (हि.स.)।महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के औषधि विज्ञान संकाय और महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एआई के बीच गुरुवार को हुई एक बैठक में एआई एंड मशीन लर्निंग बेस्ड रिसर्च इन फार्मेसी पर साझा शोध कार्य करने का प्रस्ताव हुआ है।
इस सहभागिता से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के औषधि विज्ञान संकाय में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर्स को एक नया प्लेटफॉर्म मिला है जिससे उनके शोधकार्य को भविष्य में एक विशेष महत्व मिलेगा। इस सहभागिता की शुरुआत में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में औषधि विज्ञान संकाय में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर पीयूष आनन्द, दिलीप मिश्रा, श्रेया मद्धेशिया और बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के अंकित पाण्डेय, करुणाकर प्रसाद द्विवेदी, अंकिता मालवीय और श्वेता यादव एवं औषधि विज्ञान संकाय के प्रधानाचार्य डॉ.शशिकांत सिंह के साथ महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई इस विशेष बैठक में सम्मिलित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डॉयरेक्टर डॉ. सुधीर अग्रवाल ने की।
बैठक में महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डॉ. तृप्ति त्रिपाठी ने एआई एंड मशीन लर्निंग बेस्ड रिसर्च पर एक प्रेजेंटेशन देते हुए इसके विभिन्न प्रारूप व अवसरों पर प्रकाश डाला। बैठक के अंत में आभार ज्ञापन औषधि विज्ञान संकाय के प्रधानाचार्य डॉ. शशिकांत सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय