Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। झारखंड राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय सेक्टर 71 कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर रामगढ़ कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी हड़ताल पर हैं। रामगढ़ कॉलेज में गुरुवार को कर्मचारी संघ के जरिये प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया गया। अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारी संघ ने पूर्व की भांति एसीपी, एमएसपी जोड़कर वेतन भुगतान करने, पंचम, षष्ठम एवं सप्तम वेतनमान का निर्धारण करने, पदोन्नति के लिए स्थगित की गई परीक्षा की प्रक्रिया को जल्द चालू करने की मांग रखी। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से झारखंड राज्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षकेतर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र राम, विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के सचिव दामोदर महतो, रामगढ़ महाविद्यालय अध्यक्ष सरयू महतो, सचिव भुवनेश्वर राम, शिवानंद वीरेंद्र उरांव सहित अन्य लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश